गाजियाबाद 08 मार्च (एजेंसी) प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर असोसिएशन की ओर से वूमेन डे के उपलक्ष्य में रविवार को 27 कन्याओं को सम्मानित किया गया। सभी को वस्त्र, चुनरी व पुष्प देकर तथा उनके समक्ष आरती उतारकर सम्मानित किया गया व उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सिद्ध शनि मंदिर सेवा न्यास मथुरा के पीठाधीश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हमारे देश में प्राचीन समय से ही नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। दुर्भाग्य की बात है कि आज हम इसे भूल चुके हैं।
संस्था के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि संस्था जहां भू्रण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रही है, वहीं इंटरनेशनल वूमेन डे पर कन्या व महिलाओं को सम्मानित भी करती है। डॉ डीपी नागर, संजय कुशवाहा, सुनीता बहल, , रुखसाना परवीन, मनोज कुमार नेहवाल, केपी सरकार, शहनाज परवीन, सुभाष शर्मा, श्यामलाल सरकार, आर पी शर्मा, शहनवाज, आलोक त्यागी, छोटेलाल कनौजिया गजेंद्र सिंह आदि भी मौजूद थे।