गाजियाबाद 23 फरवरी (एजेंसी) शहर विधायक एवं यूपी सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि यूपी की योगी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में विकास की गति तेज करेगा। सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए इस बजट को पास किया गया है। यूपी के इतिहास में इससे पहले इतना बडा बजट पेश नहीं किया गया। बजट की विशेषता यह है कि इसमें किसान, मजदूर, युवा, महिला, निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है।
यह बजट प्रदेश में विकास की गति को बढाएगा और युवाओं को रोजगार देने का काम करेगा। प्रदेश में नए उद्योग लगेंगे जिससे लोगों को राजेगार मिलेगा। शहर विधायक एवं यूपी सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने ऐसा बजट पेश करने के लिए प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को बधाई भी दी।