गाजियाबाद 08 मार्च (एजेंसी) पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद का होली मिलन समारोह रविवार को एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल कविनगर में मनाया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आने वाले सभी पत्रकारों का चंदन का टीका लगाकर, पटका व टोपी पहनाकर स्वागत किया। समारोह का आकर्षण होली की कविताएं रहीं। हास्य कवियित्री दीपाली जैन के हास्य व्यंग्य व हास्य कविताओं पर खूब ठहाके लगे। कवि डाण् चेतन आनंद की कविताओं को भी पसंद किया गया। उनकी होली की कविताओं पर खूब तालियां बजीं।
संस्था के अध्यक्ष अजय जैन ने सभी का स्वागत व उपाध्यक्ष आशित त्यागी ने सभी का धन्यवाद किया। रेखा अग्रवाल, तौषीक कर्दम, सुदामा पाल, योगेश कौशिक, महमूद अली, सीण्एन राही, हिमांशु शर्मा, अरविंद मोहन शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक कौशिक, वीण्केण् अग्रवाल, रश्मि ओझा, दीपा शर्मा, मुदित गौड़, अजय रावत आदि भी मौजूद थे।