मोर्चा ने लखीमपुर मामले को नरसंहार बताया
Lakhimpur Khiri 18 अक्टूबर (एजेंसी) लखीमपुर हिंसा के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा का आज (सुबह 10 से शाम 6 बजे तक) देश भर में रेल रोको आंदोलन चल रहा है। मोर्चे की मांग है कि लखीमपुर मामले में निष्पक्ष जांच तब तक नहीं हो सकती जब तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त नहीं किया जाता। संगठन के नेताओं की मांग है कि मिश्र को मंत्रिमंडल से हटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जाए। मोर्चा ने लखीमपुर मामले को नरसंहार बताया है।
शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कुछ अन्य सेक्शंस शामिल
आंदोलन के चलते जिन रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास के रेल सेक्शंस पर सेवाएं ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है, उनमें दिल्ली से रोहतक, पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, बहादुरगढ़, अंबाला, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कुछ अन्य सेक्शंस शामिल हैं। इन रूट्स पर इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक जाम कर चुके हैं।
UP के 14 संवेदनशील जिलों में सीनियर IPS की तैनाती
इस प्रदर्शन का असर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में व्यापक रूप से देखने को मिल सकता है। रेल रोकने के ऐलान के बाद से पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। रेलवे के अधिकारी रविवार रात तक इस पर मंथन भी करते रहे। ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए 44 कंपनी PAC और 4 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पश्चिमी UP के 14 संवेदनशील जिलों में सीनियर IPS की तैनाती पहले से चल रही है।
यह भी देखें