गाजियाबाद 28 फरवरी (एजेंसी) शहर की पाॅश काॅलोनी राजनगर में रविवार को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली और लाखों 15 लाख से अधिक का माल लूट लिया। बदमाशों ने इस दौरान परिवार के साथ मारपीट भी की। राजनगर में सेक्टर 6 की कोठी नंबर 5 बी में पवन गर्ग पत्नी रिशु गर्ग और दो बेटों 15 वर्षीय शिवा गर्ग व 13 वर्षीय आधर्व के साथ रहते हैं। पवन गर्ग की चौपला मंदिर पर जय दयाल सतीश चंद्र के नाम से आयुर्वेदिक दवा का कारोबार है।
रविवार को सुबह साढे तीन बजे आधा दर्जन बदमाश बालकनी की खिड़की उखाड़कर अंदर घुस आए । इसके बाद उन्होंने पवन गर्ग, उनकी पत्नी और दो बेटों को गन प्वाइंट पर लेकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और 15 लाख से अधिक का माल लूटकर फरार हो गए।