रिफाइंड सोया तेल के दाम में 22.5 रुपये की तेजी दर्ज
नई दिल्ली, 05 अप्रैल (एजेंसी)। सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोया तेल(Refined soya) का दाम 22.5 रुपये की तेजी के साथ 1,307 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया।
33,220 लॉट के लिये सौदे किये गये
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज(National Commodity and Derivatives Exchange) में अप्रैल माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 22.5 रुपये यानी 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,307 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 33,220 लॉट के लिये सौदे किये गये।
रिफाइंड सोया तेल 1,296 रुपये प्रति 10 किग्रा हुआ
मई माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 21 रुपये यानी 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,296 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 19,600 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी आई।
News Topic : Refined soya, National Commodity and Derivatives Exchange
Web Title:Refined soya futures improve due to rising demand