Registration On Cowin Portal : 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति
New Delhi 22 अप्रैल (एजेंसी)। कोविड-19 का टीका (Covid-19 vaccine) लगवाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण 28 अप्रैल से कोविन या आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) पर शुरू होगा। यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी। पंजीकरण के लिए प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज पहले के चरण की तरह ही हैं। केंद्र सरकार ने एक मई से देश में टीकाकरण अभियान (Corona vaccine) के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने की घोषणा की है।
सीधे टीका उत्पादनकर्ताओं से टीके की खुराक खरीद सकेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने ट्वीट किया, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविन पोर्टल (Cowin Portal) 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। टीकाकरण हेतु समय लेने के लिए (एक मई से) पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा।’’ उल्लेखनीय है कि एक मई से निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र, जो मौजूदा व्यवस्था में सरकार से टीके की खुराक ले रहे हैं और 250 रुपये प्रति खुराक शुल्क ले रहे हैं, सीधे टीका उत्पादनकर्ताओं से टीके की खुराक खरीद सकेंगे।
It is clarified that #CoWin portal will be made ready for 18+ beneficiaries by 24th April.
Registrations for 18+ citizens to book appointments (from 1st May) will begin on 28th April.@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 22, 2021
टीका खुले बाजार में दवा की दुकानों पर उपलब्ध होगा
उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कार्यकर्ताओं का मुफ्त टीकाकरण जारी रहेगा और उनके लिए केंद्र सरकार से टीके की खुराक मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को कहा था, ‘‘चूंकि केंद्र ने टीकाकरण नीति को उदार बनाया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीका खुले बाजार में दवा की दुकानों पर उपलब्ध होगा।’’
#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/9NlkHkXnCH
— MyGovIndia (@mygovindia) April 22, 2021
सभी जानकारी कोविन मंच पर देंगे
उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा टीकाकरण के लिए वसूले जाने वाले शुल्क की निगरानी की जाएगी। सरकार का कहना है कि सभी टीकाकरण (भारत सरकार के टीकाकरण केंद्र और अन्य माध्यमों से) राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होगा और मौजूदा दिशानिर्देशों का सभी को पालन करना होगा। सभी टीकाकरण केंद्र मूल्य और स्टॉक, टीकाकरण प्रमाणपत्र सहित सभी जानकारी कोविन (Covin) मंच पर देंगे।
News Keyword: Registration On Cowin Portal, Covid-19 vaccine, Arogya Setu App, Corona vaccine, Union Ministry of Health, Cowin Portal,
यह भी देखें