यह संगठन इंडिया एच2 एलायंस (आईएच2ए) कहलाएगा
मुंबई, 07 अप्रैल (एजेंसी)। रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries) की अगुवाई में कई वैश्विक ऊर्जा और औद्योगिक कंपनियां मंगलवार को ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव को लेकर नया संगठन बनाने के लिये एक मंच पर आयीं। यह संगठन इंडिया एच2 एलायंस(India H2 Alliance) (आईएच2ए) कहलाएगा। इसका मकसद देश में शुद्ध रूप से शून्य कार्बन ऊर्जा का रास्ता तैयार करने के लिये हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी के वाणिज्यिकरण में मदद करना है।
हाइड्रोजन के दोनों रूपों के उत्पादन और भंडारण में मदद
मंच की तरफ से जारी बयान के अनुसार यह संगठन हाइड्रोजन(hydrogen) अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण की दिशा में कार्य करेगा। साथ ही हाइड्रोजन के दोनों रूपों (नीला और हरित) के उत्पादन और भंडारण में मदद करेगा।
मंच के अन्य संस्थापक सदस्यों के नाम नहीं बताये गये
इसके अलावा हाइड्रोजन का उपयोग करने वाले औद्योगिक संकुलों तथा हाइड्रोजन युक्त ईंधन बैटरी के जरिये परिवहन व्यवस्था के विकास में भी मदद करेगा। हालांकि, बयान में मंच के अन्य संस्थापक सदस्यों के नाम नहीं बताये गये हैं। यह संगठन औद्योगिक संकुलों, रिफाइनरीज, उर्वरक, सीमेंट, बंदरगाह और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देगा।
NewsTopic : Reliance Industries, India H2 Alliance, hydrogen
Web Title:Reliance Industries and other energy companies form hydrogen alliances