Ghaziabad News टीलामोड़ थाना क्षेत्र की श्रीराम कालोनी (Shri ram colony Ghaziabad) के सामने शनिवार रात को सामान लेने गई महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (Gtb Hospital Delhi) में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक नंबर के आधार पर टीलामोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। शांति टीलामोड़ थाना क्षेत्र की श्रीराम कालोनी ((Shri ram colony Ghaziabad)) में परिवार के साथ रहती हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी मां रेवती देवी शनिवार रात करीब आठ बजे घर से दुकान पर जरूरी सामाने लेने गई थीं। इसी दौरान लोनी की तरफ से तेज रफ्तार से लापरवाही से बाइक चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।
टक्कर लगते ही रेवती देवी घायल होकर सड़क पर गिर गईं। आनन फानन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ((Gtb Hospital Delhi)) में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक नंबर के आधार पर टीलामोड़ थाने में तहरीर दी गई है। एसएचओ (SHO) टीलामोड़ (TIla More Ghaziabad Utter Pradesh) रणसिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
News Topic : TIla More Ghaziabad Utter Pradesh, SHO, Gtb Hospital Delhi, Shri ram colony Ghaziabad
Web Title: