रुबीना दिलैक ने लंच डेट से शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
Mumbai, 01 अक्टूबर (एजेंसी। ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढाया हुआ है। वह पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से रोजाना स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं। रुबीना हाल ही अभिनव के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव गई थीं। रुबीना ने हाल ही येलो और फ्लोरेसेंट ब्राइट में अपनी बिकिनी तस्वीरों से कहर ढा दिया था। अब उन्होंने मालदीव से रेड कलर की बिकिनी में अपनी बेहद हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं।
एक ऐसी लंच डेट जो पहले कभी नहीं हुई : रुबीना
रुबीना ने साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के किनारे से कुछ सीपियां इकट्ठा करती नजर आ रही हैं। रुबीना और अभिनव मालदीव में एक आइलैंड पर हैं, जहां वह लंच डेट पर गए थे। रुबीना ने लंच डेट की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक ऐसी लंच डेट जो पहले कभी नहीं हुई। जानलेवा व्यू और पूरे आइलैंड पर बस हम दोनों।’ रुबीना दिलैक की इन तस्वीरों को देख फैन्स दिल हार बैठे हैं। बता दें कि रुबीना सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने बोल्ड अंदाज में तस्वीरें शेयर करती हैं। पर फैन्स को उनका यह स्टाइल पसंद आता है।
View this post on Instagram
फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं रुबीना
बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ जीतने के बाद से ही रुबीना दिलैक लगातार चर्चा में हैं और उनके पास ढेरों ऑफर्स हैं। इस साल जहां वह 4 म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं तो वहीं बॉलिवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। रुबीना दिलैक सिंगर पलाश मुच्छल की फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में रुबीना के अलावा हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।
View this post on Instagram
यह भी देखें