गाजियाबाद 24 फरवरी (एजेंसी) अखिल भारतीय योग संस्थान की ओर से गोल्फ लिंक सोसाइटी में आयोजित चार दिवसीय यौगिक कार्यशाला में मंगलवार को सैकडों साधकों ने भाग लिया। साधकों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। आचार्य नीरज योगी ने चेतना विस्तार पर प्रकाश डाला और श्वास का सही तरीका बताने के साथ भस्त्रिका, अनुलोम विलोम, कपाल भाती से होने वाले शारीरिक लाभ की जानकारी दी। मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव शिक्षा भारत सरकार संतोष यादव ने योग को खुद को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा साधन बताया।
संस्थान के महामंत्री आर आर पाल व देवेन्द्र हितकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सरोज सिरोही द्वारा ओमकार ध्वनि का उच्चारण कराया। संस्थान के संरक्षक संस्थापक राजकुमार त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ चरत कुमार, कोषाध्यक्ष गिरधर, पूर्व जिला जज प्रदीप कंसल आदि भी मौजूद रहे। संस्थान के अध्यक्ष पूर्व सीजीएम भारत संचार निगम लिमिटेड एमके सेठ ने सभी का आभार व्यक्त किया।