गाजियाबाद 24 फरवरी (एजेंसी) महर्षि दयानंद विद्यापीठ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु निबंधए भाषण एक्विजए कविता लेखनए कहानी लेखनए रंगोली ए नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध में चित्रा चौधरी, भाषण में मानसी, कहानी लेखन में अंकित यादव, रंगोली में कनिका गौतम व क्विज में एनएच 07टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नुक्कड़ नाटक में याचिका, आयुष, अभिषेक, मौहम्मद बिलाल व मुकुल ने सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या सीमा सेठी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।