- राधे की कहानी साउथ कोरियन टीवी शो सनग्लास से प्रेरित
- राधे सीरीज का अधिकारिक अडॉप्शन नहीं
- इसकी कहानी उसी की टाइमलाइन पर आधारित
मुंबई 27 मार्च (एजेंसी) सलमान खान स्टारर ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर हर दिन नए दावे सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी साउथ कोरियन टीवी शो ‘सनग्लास’ से प्रेरित है। 1995 में टेलीकास्ट हुए ‘सनग्लास’ को ‘द ऑवरग्लास’ नाम से भी जाना जाता है। यह तीन दोस्तों के ट्रैजिक रिलेशनशिप पर आधारित है, जिनमें एक गैंगस्टर, एक प्रॉसीक्यूटर और एक खूबसूरत लड़की है।
बताया जा रहा है कि ‘राधे’ सीरीज का अधिकारिक अडॉप्शन तो नहीं है, बल्कि इसकी कहानी उसी की टाइमलाइन पर आधारित है। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की भी अहम भूमिका है।