इन दिनों ऋषिकेश में मौजूद हैं सामंथा रुथ प्रभु
Dehradun, 20 अक्टूबर (एजेंसी)। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु टूटे रिश्तों का गम भुलाने के लिए इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर है। सूत्रों के अनुसार नागा चैतन्य से अलग होने के बाद वह ऋषिकेश में मौजूद हैं, जहाँ से सामंथा ने अकुछ तस्वीरें शेयर की हैं हालाँकि इन तस्वीरों में वह खुद दिखाई नहीं दे रही हैं।
खुशियों का रास्ता हमारे अंदर ही है
इनमें से एक तस्वीर उस रिजॉर्ट की है जिसमें वह रुकी हुई हैं। सामंथा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें रिजॉर्ट का पूल एरिया दिखाई दे रहा है। इसके अलावा सामंथा ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने श्री स्वामी पुरुषोत्तम नंद जी महाराज वशिष्ठ के आश्रम की झलक दिखाई है और उसके गेट पर लिखा है-खुशियों का रास्ता हमारे अंदर ही है।
मुझ पर इस तरह के पर्सनल अटैक बेहद कठोर हैं : सामंथा
सामंथा ने तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने तलाक के कारणों पर लगने वाले कयासों को लेकर अपना दर्द जाहिर किया था। सामंथा ने कहा था, लोग कहते हैं कि मेरे कई अफेयर्स हैं, मैं कभी बच्चे नहीं चाहती थी, मैं मौका परस्त हूं और अब ये खबरें हैं कि मैंने कई अबॉर्शन करवाए। तलाक अपने आप में एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है। मुझे अकेले इससे उबरने का मौका दीजिए। मुझ पर इस तरह के पर्सनल अटैक बेहद कठोर हैं लेकिन मैं आप सबसे वादा करती हूं कि इस तरह की बातों से मैं खुद को टूटने नहीं दूंगी।
View this post on Instagram
यह भी देखें