एलीवेटर में शरारत की सलाह नहीं दी जाती
Mumbai 06 अप्रैल (एजेंसी) बता दे कि एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने हाल ही में फोटोशूट (photoshoot) करवाया है, जो कि चर्चाओं में बना हुआ है। बता दे कि उन्होंने यह फोटोशूट एक एलीवेटर में करवाया है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि एलीवेटर (elevator) में शरारत की सलाह नहीं दी जाती है।
यूजर ने लिखा लिफ्ट में ये सब नहीं करते
सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों पर मजेदार कमेंट किये हैं। एक यूजर ने लिखा है, “कोई फायर डिपार्टमेंट को कॉल करो, एलीवेटर में आग लगी है, माफ कीजिए एलीवेटर में आग है।” एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा है, “लिफ्ट में ये सब नहीं करते।” बता दे कि संजना दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में नज़र आई थी ।
News Topics : elevator, Sanjana Sanghi, photoshoot
Web Title:Sanjana Sanghi trolled after photoshoot in the elevator