गाजियाबाद 04 मार्च (एजेंसी) डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में राज्य स्तरीय संस्कृत ओलंपियाड का आयोजन किया गया। संस्कृत ओलंपियाड में कक्षा छह से कक्षा 10 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस ओलंपियाड में स्कूल की कक्षा सात की छात्रा स्तुति त्यागी व कक्षा 10 के छात्र राघव जिंदल ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं कक्षा छळ की छात्रा रेवा भारद्वाज चैथे स्थान पर रही। संस्कृत ओलंपियाड का संचालन संस्कृत की अध्यापिका शिखा मेहरा ने किया। स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने कहा कि संस्कृत ओलंपियाड में स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन से स्कूल का गौरव बढाया है।