एसबीआई ने आवास ऋण पर ब्याज दर 6.95% किया
नई दिल्ली, 05 अप्रैल (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक(SBI) (एसबीआई) ने आवास ऋण(Home loan) पर ब्याज दर(Rate of interest) को बढ़ाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं। इस संशोधन के साथ ही 6.70 प्रतिशत की निचली ब्याज दर की सीमित अवधि की व्यवस्था 31 मार्च को समाप्त हो गई है।
नई 6.95 प्रतिशत की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हुई
एसबीआई ने सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपये तक का आवास ऋण 6.70 प्रतिशत ब्याज पर देने की पेशकश की थी। वहीं 75 लाख से पांच करोड़ रुपये के आवास ऋण पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत थी। एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार नई 6.95 प्रतिशत की ब्याज दर एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है। नई दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 प्रतिशत अधिक हैं।
बैंक ने आवास ऋण पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क लगाया
एसबीआई द्वारा आवास ऋण की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं। बैंक ने आवास ऋण पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है। यह ऋण की राशि का 0.40 प्रतिशत और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में होगा। प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (और जीएसटी) होगा। पिछले महीने एसबीआई ने आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी।
News Topic : SBI, Home loan, Rate of interest
Web Title:SBI changes home loan rates, new rates apply from April 1