हरिद्वार 04 मार्च (एजेंसी) महाकुम्भ के लिए श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की धर्म ध्वजा श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर यति सम्राट अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज की उपस्थिति में स्थापित की गई। इस मौके पर बडी संख्या में संत व श्रद्धालु शामिल रहे। धर्म ध्वजा स्थापना के अवसर पर शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि धर्म ध्वजा सनातन धर्मावलम्बियों की एकता का प्रतीक है। इसका बहुत धार्मिक एवम् वैज्ञानिक महत्व है। धर्म ध्वजा में अंकित स्वास्तिक का चिन्ह प्रथम पूज्य भगवान गणपति महाराज का प्रतीक है।
इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गि िमहाराज, सभापति श्री महन्त प्रेम गिरि महाराज, उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती महाराज, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महन्त नारायण गिरि महाराज, महन्त रविन्द्रानन्द सरस्वती महाराज, महन्त देवानन्द सरस्वती महाराज, महानिर्वाणी अखाड़ा के महासचिव महन्त रविन्द्रपुरी महाराज सहित हजारों की संख्या में अखाड़ों के महामण्डलेश्वर, श्रीमहन्त, सन्यासी व श्रद्धालु मौजूद रहे।