गाजियाबाद 18 फरवरी (एजेंसी) प्राथमिक वि़द्यालयों के सहायक अध्यापकों व शिक्षा मित्रों के मेडिकल व सीसीएल आवेदनों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इसे स्कूल शिक्षा के महानिदेशक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने ऐसे आवेदनों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने मानव सम्पदा पोर्टल पर आवेदित व स्वीकृत चिकित्सकीय व बाल्य देखभाल अवकाश के आवेदनों की समीक्षा की थी। समीक्षा एक फरवरी से नौ फरवरी तक जनपद स्तर पर आवेदित व स्वीकृत आवेदनों की गई थी। समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों ने 40 प्रतिशत आवेदनों का निस्तारण ही समय से किया है। गाजियाबाद जनपद में 50 प्रतिशत आवेदनों का निस्तारण समय से किया गया। गाजियाबाद में एक फरवरी से नौ फरवरी के बीच 24 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 12 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है। वहीं 12 आवेदन अभी शेष हैं।
स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चिकित्सकीय व बाल्य देखभाल अवकाश के आवेदन प्राप्त होते ही उस पर स्वीकृत या अस्वीकृत का तुरंत निर्णय लिया जाए और वेतन किसी भी स्थिति में ना रोका जाए। 42 दिन से कम के अवकाश सम्बंधी आवेदन पर खंड शिक्षा अधिकारी व 42 दिनसे अधिक के अवकाश के आवेदन पर निर्णय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लेना होगा।