गाजियाबाद 03 मार्च (एजेंसी) श्री श्याम परिवार समिति का 14 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव वोल्गा पैलेस में मनाया गया। महोत्सव में श्रद्धालं देर शाम तक श्याम बाबा के भजनों पर झूमते रहे। भजन गायक रेशमी शर्मा, पूर्वा मिश्रा, विशाल रैली व सुनील जैन ने बाबा का गुणगान किया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का दरबार व छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग रहा।
मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल सांसद व विशिष्ट अतिथि आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के अलावा अनिल अग्रवाल सांवरिया, नानक चंद गोयल, अनिल गर्ग, विकास गर्ग, सोनू पाठक, चेतन बंसल, मनोज अग्रवाल सौरव जायसवाल, सीमा गोयल, रजनीश बंसल आदि भी मौजूद रहे।