गाजियाबाद 23 फरवरी (एजेंसी) डीपीएस इंदिरापुरम पैरेंटस वेलफेयर असोसिएशन ने स्कूल पर आॅफलाइन परीक्षा के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत भी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए ज्ञापन में असोसिएशन की अध्यक्ष प्रियंका राणा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आॅफलाइन पढाई व परीक्षा के लिए स्कूल को पैरेंटस की अनुमति लेना अनिवार्य है, मगर डीपीएस इंदिरापुरम अभिभावकों की अनुमति के बिना ही आॅफलाइन परीक्षा का दबाव डाल रहा है।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूल को सरकारी गाइडलाइन का पालन करने व ऐसे बच्चे जिनके अभिभावकों ने स्कूल को अनुमति नहीं दी है, उनकी परीक्षा आॅफलाइन लेने के निर्देश देने की मांग की है।