- उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में हुआ
- फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से उर्वशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की
- फिल्म में वो सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आई थी
मुंबई/हरिद्वार 24 फरवरी (एजेंसी) बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में हुआ था । फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से उर्वशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की, बता दे कि इस फिल्म में वो सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आई थी ।
अपने करियर में उन्होंने पागलपंती, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और सनम रे जैसी फिल्मों में अभिनय किया
हिंदी के अलावा उर्वशी ने कन्नड़ और बंगाली भाषी फिल्मों में भी अभिनय किया है
साल 2020 में उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर अभी शुरुवात करते हुए वेब सीरिज वर्जिन भानुप्रिया में अभिनय किया
साल 2014 में हनी सिंह के गीत लव डोज ने उर्वशी को घर घर में पहचान दिलवाई, साल 2014 में इस गीत को सबने पसंद किया तो कई सेलेब्स ने उर्वशी के अभिनय और सुन्दरता की जमकर तारीफ भी की
उर्वशी रौतेला ने महज 17 साल की उम्र ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था। फिर साल 2011 में उन्हें मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। साल 2011 में ही एक्ट्रेस मिस एशियन सुपर मॉडल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
फ़िलहाल उर्वशी वेब सीरिज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमे वो रणदीप हुड्डा के साथ नज़र आने वाली है