सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर की
Mumbai, 03 अप्रैल (एजेंसी)। ‘बिग बॉस 7′(Big Boss 7) से फेमस हुईं मॉडल, सिंगर और इंफ्लूएंसर सोफिया हयात(Sophia Haya) को एक बार फिर प्यार हो गया है। सोफिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है कि वह किसी को डेट कर रही हैं। सोफिया की इससे पहले भी शादी हो चुकी है। हालांकि यह शादी ज्यादा चली नहीं थी और उनका तलाक हो गया था। जानें, इस बार किस पर आया है सोफिया का दिल। सोफिया हयात ने हाल में सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वह अब रिलेशनशिप में हैं। सोफिया ने बताया है कि इस बार उनका दिल मैक्सिको(Mexico) के रहने वाले एक बिजनसमैन के ऊपर आया है जिनका नाम ऑस्कर है।
व्लाद को एक राक्षस और धोखेबाज आदमी बताया
सोफिया ने बताया है कि ऑस्कर अपना फैमिली बिजनस संभालते हैं और काफी आध्यात्मिक प्रवृत्ति के हैं। सोफिया ने कहा है कि वह 2 हफ्तों से ऑस्कर के साथ हैं और उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होगा मगर वह इस टाइम को इंजॉय कर रही हैं। सोफिया हयात ने साल 2017 में अपने रोमानियन बॉयफ्रेंड व्लाद स्तानेस्कू से शादी की थी। हालांकि एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया और सोफिया ने व्लाद को एक राक्षस और धोखेबाज आदमी बताया था। इसके बाद सोफिया ने घोषणा की थी कि अब आध्यात्म की ओर झुकते हुए नन बन गई हैं।
होली के मौके पर अपनी एक स्टोरी शेयर की
सोफिया उस समय विवाद में आ गई थीं जब उन्होंने हिंदू प्रतीकों के साथ अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके बाद सोफिया के ऊपर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामला भी दर्ज कराया गया था। सोफिया ने होली के मौके पर भी अपनी एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि होली के मौके पर एक बॉलिवुड पार्टी में एक अनजान आदमी ने उनकी स्कर्ट के अंदर हाथ डाल दिया था। हालांकि उस समय सोफिया किसी समय उस पार्टी में से बचकर निकल गई थीं। सोफिया ने 2015 में होली पर बिकिनी में एक फोटोशूट कराया था। उसकी तस्वीरें हर साल वायरल हो जाती हैं। सोफिया ने भी होली पर अपने उस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर एक बार फिर शेयर की थीं।
News Topic : Sophia Hayat, Mexico, Big Boss 7
Web Title:Sophia Hayat is in love again, became a nun after divorcing from her first marriage