Steve Smith removed from captaincy, team pan to be new captain : स्टीव स्मिथ (Steve Smith) रविवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ( Australian Cricket Team) के कप्तानी पद से इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बीच में ही स्मिथ ने कप्तानी पद छोड़ दिया है और अब उनकी जगह शेष मैच व सीरीज में टिम पैन (Tim Paine) कप्तानी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Jaipur Cdpo Shilpi Meena Dies : सड़क हादसे में जयपुर की CDPO शिल्पी मीणा की मौत
स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape Town) में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन कैमरन बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) द्वारा बॉल टेंपरिंग को स्वीकार किया और अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि ऐसी गलती फिर कभी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : Satta king 786 क्या होता है सट्टा मटकका 786
इस शर्मनाक घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार (Australian Government) ने स्मिथ को कप्तानी पद से हटाने का आदेश दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जल्द ही कोई सख्त एक्शन लेने की बात कही थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड (James Sutherland) ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) से बातचीत की गई, जिसके बाद दोनों ने तीसरे टेस्ट के बीच ही क्रमशः कप्तान व उप-कप्तान पद से इस्तीफा देने पर सहमती जताई।’
यह भी पढ़ें : Saturn in Fourth House In Birthchart : जन्मकुंडली के चौथे भाव में शनि का फल
सदरलैंड ने साथ ही कहा, ‘इस टेस्ट का आगे बढ़ना जरूरी है। अंतरिम रूप से हम इस मामले में अपनी जांच जारी रखेंगे। मैंने पहले भी कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के फैंस हमारे देश के क्रिकेटरों से स्तर की संहिता को बरकरार रखने की उम्मीद रखते हैं। इस समय उनमें से कोई इस पर खरा नहीं उतरा।
यह भी पढ़ें : DP Boss के बारे में विस्तार से जानिए सब कुछ
News Topic : Steve Smith, Australian Cricket Team, South Africa, Cape Town, Cameron Bancroft, Australian Government, James Sutherland, David Warner
यह भी देखें