गाजियाबाद 27 फरवरी (एजेंसी) चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का पीएचडी का दीक्षांत समारोह नौ मार्च को होगा। समारोह में जिन स्टूडेंटस को उपाधि मिलनी है, उन्हें निर्धारित फार्म को प्रधानाचार्य से सत्यापित करके लाना होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव, शोध के अनुसार दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए स्टूडेंटस को फार्म भरकर अपने काॅलेज के प्रधानाचार्य से सत्यापित कराना होगा।
साथ ही आधार कार्ड की प्रमाणित काॅपी भी लानी होगी। फार्म में स्टूडेंट को अपना रोल नंबर, नाम, नामांकन संख्या, उपाधि, विषय, वर्ष, मातरा-पिता का नाम, मोबाइल नंबर व पता भरकर देना होगा।