- सब इंस्पेक्टर ने फंसी लगाकर आत्महत्या
- आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका
- डिप्रेशन को लेकर इलाज चल रहा था
जोधपुर 02 अप्रैल (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर (jodhpur) शहर पुलिस के सब इंस्पेक्टर (sub Inspector ) नरेन्द्र सिंह ने अपने घर में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, हालाँकि अभी तक आत्महत्या (suicide) के कारण का पता नहीं चल सका है । वही इस मामले में परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिन से डिप्रेशन महसूस कर रहे थे। शहर के खेजड़ी चौक में रहने वाले नरेन्द्र गुरुवार दोपहर अपने घर में अकेले थे। उनके परिजन रिश्तेदारी में मिलने के लिए गए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में अकेले नरेन्द्र ने छत पंखे से रस्सी बांध फंदा लगा लिया। परिजन वापस पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत उन्हें नीचे उतारा और निकट के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में उनका शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी (Morchery) में रखवाया गया। नरेन्द्र सिंह के परिवार में पत्नी व दो पुत्र हैं। डिप्रेशन को लेकर उनका इलाज भी चल रहा था। इस बीच उन्होंने यह कदम उठा लिया।
News Topic : suicide, sub Inspector, jodhpur, Morchery
Web Title:Sub-inspector committed suicide by hanging himself in his house