पिछले काफी समय से बेरोजगार हैं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty)
Sumona Chakraborty has been battling this disease for 10 years : Mumbai 15 मई (एजेंसी)। टेलिविजन ऐक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) को लोग ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से पहचानते हैं। कॉमिडी शो में उनके मंजू और भूरी के किरदार को लोग आज भी पसंद करते हैं। हालांकि सुमोना पिछले काफी समय से टीवी से गायब हैं। अब सुमोना ने बताया है कि वह एक बीमारी से जूझ रही हैं और पिछले काफी समय से बेरोजगार हैं।
एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं सुमोना
सुमोना ने बताया है कि वह साल 2011 से ही एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। यह महिलाओं में गर्भाशय में होने वाली एक समस्या है जिसके कारण काफी दर्द भी सहना पड़ता है। सुमोना ने बताया है कि वह इस बीमारी की चौथी स्टेज पर हैं। कपिल शर्मा के कॉमिडी शो से देश-विदेश में मशहूर हो चुकीं सुमोना ने कहा है कि वह कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन में पिछले साल से बेरोजगार हैं। हालांकि सुमोना ने कहा है कि काम नहीं होने पर भी उनके पास पैसे की इतनी कमी नहीं है कि उनके खर्च न चल सकें।
लॉकडाउन ने मुझे इमोशनली तोड़ दिया है : सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट के बाद अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसी पर्सनल बातें शेयर करना आसान नहीं होता है। उन्होंने लिखा, ‘लॉकडाउन ने मुझे इमोशनली तोड़ दिया है। आज मैंने वर्कआउट किया तो अच्छा महसूस किया। सोचा आपके साथ शेयर कर दूं ताकि आपको पता चल सके कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती।’ बता दें कि कुछ समय पहले सुमोना चक्रवर्ती ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी कि टीवी के ऐक्टर्स को कमतर समझा जाता है। सुमोना ने कहा था कि उन्हें कई फिल्मों से केवल इस लिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वह टेलिविजन में काम करती हैं।
News Topic : Sumona Chakraborty, The Kapil Sharma Show, Endometriosis
यह भी देखें