Sun in Fifth House in Hindi | सूर्य का पंचम भाव में फल
सनातन धर्म में सूर्य का विशेष महत्व है। इन्हें देवता मानकर इनकी आराधना की जाती है। यह धरती पर ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है। किसी भी जातक की कण्डली में सूर्य को विशेष महत्व दिया जाता है।
जिन भी जातकों की कुण्डली के पंचम भाव में सूर्य विराजमान होता है ऐसे जातक सदैव सदाचार का पालन करते हैं। सूर्य ऐसे जातकों को विधिवत सदाचार का ज्ञान प्रदान करते हैं।
पंचम भाव में विराजमान सूर्य जातक को बुद्धिमान तो बनाते हैं लेकिन ऐसे जातकों पर क्रोध अक्सर हावी रहता है। यही कारण है कि ऐसे जातकों को लोग क्रोधी स्वभाव का मानते हैं।
पंचम भाव में स्थित सूर्य जातकों को हाजिरजवाबी बनाता है। ऐसे जातक अच्छे लेखक या परामर्श दाता हो सकते हैं। सूर्य की यह स्थिति जातक के जीवन में अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर देता है।
सूर्य की इस स्थिति के कारण जातक का स्वाथ्य ठीक नहीं होगा तो उसका व्यवसाय ठीक चलेगा और यदि जातक का स्वास्थ्य ठीक होगा तो जातक का व्यवसाय खराब हो जाएगा। सूर्य की यह स्थिति जातक को संतान संबंधी कई प्रकार की परेशानियां भी प्रदान कर सकता है।
जिन भी जातक के पंचम भाव में सूर्य विराजमान होते हैं ऐसे जातको को पुत्र प्राप्ति काफी विलम्ब से होती है लेकिन पुत्र की प्राप्ति के बाद ऐसे जातक जीवन में खूब तरक्की करते हैं। ऐसे जातकों की संतान काफी मेधावी होती है और कुल का नाम रौशन करने वाली होती है। ऐसे जातक छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं और उन्हें किसी बात की चिन्ता या दुख रह सकता है।
- Sun in First House in Hindi | सूर्य का प्रथम भाव में फल
- Sun in Second House in Hindi | सूर्य का द्वितीय भाव में फल
- Sun in Third House in Hindi | सूर्य का तृ्तीय भाव में फल
- Sun in Fourth House in Hindi | सूर्य का चतुर्थ भाव में फल
- Sun in Fifth House in Hindi | सूर्य का पंचम भाव में फल
- Sun in Sixth House in Hindi | सूर्य का छ्टें भाव में फल
- Sun in Seventh House in Hindi | सूर्य का सप्तम भाव में फल
- Sun in Eighth House in Hindi | सूर्य का अष्टम भाव में फल
- Sun in Ninth House in Hindi | सूर्य का नवम भाव में फल
- सूर्य का दशम भाव में फल | Sun in Tenth House in Hindi
- Sun in Eleventh House in Hindi | सूर्य का एकादश भाव में फल
- Sun in Twelvth House in Hindi | सूर्य का द्वादश भाव में फल
News Topic : Sun in Fifth House, Sun in 5th House, Surya in Fifth House, Surya in 5th House, Surya Panchve Ghar main, सूर्य का पंचम भाव में फल, सूर्य पांचवें भाव में, सूर्य पांचवें घर में
यह भी देखें