Sun in Twelvth House in Hindi | सूर्य का द्वादश भाव में फल
वैदिक ज्योतिष (Vedic jyotish) में सूर्य (Sun) को देवता के रूप में माना जाता है। जन्मकुण्डली के द्वादश (Twelvth house in birthchart) भाव में विराजमान सूर्य को सामान्यता अच्छा नहीं माना जाता है।
यहां विराजमान सूर्य जातक को बहुत अधिक शुभफल नहीं दे पाते। लेकिन यदि जातक अस्पतालों, पागलखानों, धर्मार्थ संस्थानों, जेलों आदि से जुड़े काम करता है तो जीवन में काफी सफलता प्राप्त करता है। इसके अलावा सूर्य की यह स्थिति वाले जातक दवाओं रसायन शास्त्र और मनोविज्ञान के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।
जिन भी जातकों की कुण्डली के बारहवें भाव में सूर्य विराजमान (Sun in Twelvth house) होते हैं ऐसे जातकों को जीवन के प्रारंभिक वर्षों में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे जातकों में आत्मविश्वास की कमी दिखाई देती है। ऐसे जातकों को बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।
सूर्य की यह स्थिति जातक के भाई बहनों के लिए काफी शुभ परिणाम देती है वे अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की करते हैं। लेकिन यह स्थिति जातक के पुत्र के लिए अच्छी नहीं मानी जाती।
बारहवें भाव में विराजमान सूर्य जातक को दूर देश की यात्राएं करवा सकता है साथ ही आप विदेश में निवास भी कर सकते हैं, लेकिन सूर्य की यह स्थिति जातक को समृद्ध होने में कठिनाई प्रदान करते हैं। सूर्य की यह स्थिति पिता पुत्र के लिए भी अच्छी नहीं मानी जाती। ऐसे में जातक यदि महत्वकांक्षी होता है तो उसे जीवन में बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है।
News Topic: Sun in Twelvth House, Sun in 12th House, Surya in Twelvth House, Surya in 12th House, Surya Baarve Ghar main, सूर्य का द्वादश भाव में फल, सूर्य बारहवें भाव में, सूर्य बारहवें घर में
- Sun in First House in Hindi | सूर्य का प्रथम भाव में फल
- Sun in Second House in Hindi | सूर्य का द्वितीय भाव में फल
- Sun in Third House in Hindi | सूर्य का तृ्तीय भाव में फल
- Sun in Fourth House in Hindi | सूर्य का चतुर्थ भाव में फल
- Sun in Fifth House in Hindi | सूर्य का पंचम भाव में फल
- Sun in Sixth House in Hindi | सूर्य का छ्टें भाव में फल
- Sun in Seventh House in Hindi | सूर्य का सप्तम भाव में फल
- Sun in Eighth House in Hindi | सूर्य का अष्टम भाव में फल
- Sun in Ninth House in Hindi | सूर्य का नवम भाव में फल
- सूर्य का दशम भाव में फल | Sun in Tenth House in Hindi
- Sun in Eleventh House in Hindi | सूर्य का एकादश भाव में फल
- Sun in Twelvth House in Hindi | सूर्य का द्वादश भाव में फल
यह भी देखें