मैन ऑफ द मैच ग्रीव्स को चुना गया
Muscat 18 अक्टूबर (एजेंसी) क्वालिफायर ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के पहले दिन ही बड़ा उलटफेर कर दिया है। बता दे कि टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए, जिसमे क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। ग्रीव्स ने दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आखिरी तीन गेंदों पर जीत के लिए 18 रन की जरुरत
मैच के विजेता का फैसला आखिरी ओवर में हो पाया। पारी के 20वें ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। आखिरी तीन गेंदों पर बांग्लादेश को जीत के लिए 18 और टाई के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेहंदी हसन इन तीन गेंदों पर 4, 6 और 1 रन ही बना पाए। आखिरी ओवर शफयान शरीफ ने फेंका था।
Shakib Al Hasan gets in on the act 💪
He strikes twice in an over to dismiss Richard Berrington and Michael Leask!#T20WorldCup | #BANvSCO | https://t.co/zPRN3SpDCs pic.twitter.com/bYOBZ65QNJ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2021
आज नामीबिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भी दो मैच खेले जाएंगे। क्वालिफायर के ग्रुप ए के तहत पहला मैच आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच होगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरा मैच शाम 7:00 बजे से नामीबिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा।
यह भी देखें