सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी
Mumbai 08 अप्रैल (एजेंसी) इन दिनों तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू (shabaash mithu) की तैयारियों में जोर शोर से लगी हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते तापसी इन दिनों जिम छोड़ कर खुले ग्राउंड में ट्रेनिंग कर रही हैं। बता दे कि तापसी ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए एक फोटो शेयर की है।
जिम की जगह खुले मैदान को रिप्लेस किया
बता दे कि तापसी ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें वे ग्राउंड में खड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो में वो पिंक कलर के टैंक टॉप (Tank top) में दिख रही हैं, वहीँ इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा कि लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग, जब जिम की जगह खुले मैदान को रिप्लेस किया। ट्रेनिंग के लिए कोई बहाना नहीं।”
शाबाश मिठू पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है
इससे पहले उन्होंने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो पैड पहने और हैंड ग्लब्स पहने नजर आ रही थीं। ज्ञात हो कि शाबाश मिट्ठू पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक है। इस फिल्म में तापसी मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। इसका डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं।
News Topic : Taapsee Pannu, shabaash mithu, Tank top, Mithali Raj
Web Title:Taapsee Pannu took training in open ground leaving gym due to lockdown