शोरूम में यात्री वाहनों की पूरी श्रृंखला को रखा गया
New Delhi, 06 अप्रैल (एजेंसी)। देशभर में अपने बिक्री नेटवर्क के विस्तार की योजना के तहत टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में 10 नए वाहन शोरूम खोले हैं। इन शोरूम में यात्री वाहनों की पूरी श्रृंखला को रखा गया है।
दिल्ली में सात, गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद में शोरूम खोला
विस्तार की योजना के तहत वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने दिल्ली(Delhi) में सात, गुरुग्राम(Gurugram) में दो और फरीदाबाद(Faridabad) में शोरूम खोला है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही क्षेत्र में अब कंपनी के 29 शोरूम हो गए हैं।
News Topic : Tata Motors, Delhi, Gurugram, Faridabad
Web Title:Tata Motors opens 10 new showrooms in Delhi-NCR