11 अप्रैल तक के लिए सभी स्कूल और कोचिंग बंद कर दिए गए
Begusarai, 08 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना के दूसरे अटैक के मद्देनजर 11 अप्रैल तक के लिए सभी स्कूल और कोचिंग(Coaching) बंद कर दिए गए हैं। इसके बावजूद बेगूसराय में कोचिंग संचालक गुपचुप तरीके से कोचिंग चला रहे हैं, कुछ स्कूल भी खुले हुए हैं। इसका खुलासा विभागीय जांच में हुआ है। स्कूल खुला हुआ पाए जाने के बाद संचालक से स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने पर विद्यालय का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।
कुछ निजी विद्यालयों द्वारा कक्षा का संचालन किया जा रहा है
मामला लाखों में संचालित निजी विद्यालय तक्षशिला विद्यापीठ(Takshila school) सिनीयर सेकेण्ड्री स्कूल का है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के आदेशानुसार सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों को 11 अप्रैल तक बंद रखना है लेकिन विभिन्न श्रोतों से सूचना प्राप्त हो रही है कि उक्त आदेश का अवहेलना करते हुए कुछ निजी विद्यालयों द्वारा कक्षा का संचालन किया जा रहा है।
24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया
सूचना के बाद बुधवार को निरीक्षण के दौरान तक्षशिला विद्यापीठ खुला पाया गया, जो सरकारी आदेश की अवेहलना है। निरिक्षण के दौरान छात्रों ने बताया कि विद्यालय 9.45 से 2.30 बजे तक खुला हुआ था। विद्यालय में 350 बच्चे और होस्टल में 20 बच्चे तथा 15 से 18 शिक्षक उपस्थित पाये गए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय संचालक द्वारा सरकारी आदेश की अवेहलना की गई है। 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने पर विद्यालय की प्रस्वीकृति रद्द करते हुए सरकारी आदेश की अवहेलना के कारण कानूनी कारवाई की जाएगी।
News Topic : Begusarai, Takshila school, Coaching
Web Title:Taxila school may be closed, violated corona protocol