शेयर बाजारों में नुकसान से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई
मुंबई, 05 अप्रैल (एजेंसी)। कोविड-19(Covid 19) के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच सोमवार को रुपया 31 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। स्थानीय शेयर बाजारों(Stock exchanges) में नुकसान से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
रुपया शुरुआती कारोबार में 73.38 प्रति डॉलर पर खुला
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार(Interbank foreign exchange market) में रुपया शुरुआती कारोबार में 73.38 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 31 पैसे के नुकसान के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर 0.02% टूटा
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचंकाक 0.02 प्रतिशत टूटकर 92.99 पर आ गया।
News Topic : Covid 19, Stock exchanges, Interbank foreign exchange market
Web Title:The rupee opened 31 paise down at 73.43 per dollar.