शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं : राष्ट्रपति कोविंद
New Delhi 04 अप्रैल (एजेंसी) बता दे कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों से हुयी मुठभेड़ में शहीद जवानों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने लिखा कि छत्तीसगढ़ में माओवादी विद्रोह से जुझते हुए सुरक्षाकर्मियों की हत्या गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। राष्ट्र उनके दर्द को साझा करता है और इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
The killing of the security personnel while battling Maoist insurgency in Chhattisgarh is a matter of deep anguish. My condolences to the bereaved families. The nation shares their pain and will never forget this sacrifice.
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 4, 2021
हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे : गृहमंत्री शाह
वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने लिखा कि मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों (Maoists) से लड़ते हुए शहीद हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। घायलों जवान भी जल्द से जल्द ठीक होंगे।
My thoughts are with the families of those martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2021
जबकि गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
I bow to the sacrifices of our brave security personnel martyred while fighting Maoists in Chhattisgarh. Nation will never forget their valour. My condolences are with their families. We will continue our fight against these enemies of peace & progress. May injured recover soon.
— Amit Shah (@AmitShah) April 4, 2021
लापता जवानों का पता लगाने और बचाव के लिए निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है : राहुल गांधी
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। लापता जवानों का पता लगाने और बचाव के लिए निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है। मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वह घायलों की जल्द से जल्द देखभाल सुनिश्चित करे।
My condolences to the families of the martyrs who sacrificed their lives in combat in Chhattisgarh.
Decisive action needs to be taken to locate & rescue the missing Jawans.
I appeal to the State Govt to ensure best care for a speedy recovery of the injured.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 4, 2021
देश वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने लिखा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को मेरा नमन। पूरा देश इस घटना पर दुखी एवं आक्रोशित है। देश वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा। ईश्वर इस दुख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवारों को संबल दे एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को मेरा नमन।
पूरा देश इस घटना पर दुखी एवं आक्रोशित है। देश वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा।
ईश्वर इस दुख की घड़ी में शहीद जवानों के परिवारों को संबल दे एवं घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2021
News Topic : Priyanka Gandhi Vadra, Rahul Gandhi, amit shah, narendra modi, Maoists, Ramnath Kovind
Web Title:The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten: PM Modi