अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी
नई दिल्ली, 05 अप्रैल (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल(Crude oil) की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार छठवें दिन बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 22पैसे और डीजल 23पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।
लंदन ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ
तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन(Indian Oil Corporation) के अनुसार सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार सिंगापुर(Singapur) में आज कच्चे तेल के भाव में फिर से नरमी देखी गई है लेकिन अभी भी लंदन ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है:
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 90.56 80.87
मुंबई 96.98 87.96
चेन्नै 92.58 85.88
कोलकाता 90.77 83.75
News Topic : Crude oil, Indian Oil Corporation, Singapur
Web Title:There is no change in the price of petrol and diesel even on the sixth day.