बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे बिजी अभिनेताओं में शामिल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की साल भर में 2-3 से ज्यादा फिल्मों रिलीज होती हैं. इन दिनों ‘गोल्ड’, ‘2.0’ (Gold 2.0) जैसी फिल्मों में व्यस्त अक्षय अपना बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने में यकीन रखते हैं. रविवार को अक्षय पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के लिए ड्राइवर बने और उन्हें कोई आलीशान कार नहीं बल्कि ऑटो राइड पर ले गए. इसकी जानकारी खुद ट्विंकल ने इंस्टाग्राम (Twinkle Khanna instagram) के जरिए दी है.
यह भी पढ़ें : Matka 420 के बारे में जाने विस्तार से
ड्राइवर अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) के साथ ऑटो की पिछली सीट पर बैठकर ट्विंकल ने इस पल का खूब एन्जॉय किया. इसकी तस्वीर साझा करते हुए ट्विंकल ने बताया कि वह सुबह 4 बजे उठीं, ढाई घंटे तक उन्होंने लेख लिखे. अपने पालतू कुत्ते को सैर कराई और आखिर में क्यूट रिक्शा ड्राइवर के साथ घूमती रहीं. यह सब उन्होंने सुबह 4 से 9 बजे के बीच कर लिया.
यह भी पढ़ें : दशम भाव में विराजमान सूर्य का फल | Sun in Tenth House in Hindi
बता दें, ट्विंकल और अक्षय की शादी साल 2001 में हुई थी. जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटा आरव और बेटी नितारा. परिवार और बच्चों की परवरिश के लिए ट्विंकल ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी. ट्विंकल अब राइटिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म ‘पैडमैन’ (Padman) ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस की थी.
यह भी पढ़़ें : Delhi Kand 16 अप्रैल को रिलीज होगी रेप कांड पर बेस्ड फिल्म “दिल्ली कांड”
News Topic : Padman, Akshay Kuamr, Twinkle Khanna instagram, Twinkle Khanna, Gold 2.0, Bollywood
यह भी देखें