म्यूजिक वीडियोज से उर्वशी ने खूब सुर्खियाँ बटोरी
Mumbai 07 अप्रैल (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela ) अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है, हालाँकि अभी तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है जबकि फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है। उर्वशी ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं। लव डोज, बिजली की तार, तेरी लोड वे और एक लड़की भीगी भागी सी जैसे म्यूजिक वीडियोज (Music videos) से उर्वशी ने खूब सुर्खियाँ बटोरी है।
माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन के किरदार में उर्वशी रौतेला
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही साउथ की बड़े बजट की साइं-फाई फिल्म में उर्वशी नज़र आएँगी जिसमे वो एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Microbiologist) और एक आईआईटीयन (IITian) के किरदार में नज़र आएँगी। साथ ही साथ फिल्म को तमिल के अलावा कई और अन्य भाषाओँ में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में उर्वशी को मनाली में दिग्गज एक्टर सरवनन (Saravanan) के साथ देखा गया था, जहाँ वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही है ।
उर्वशी ने मेगा-बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लिए
सूत्रों की माने तो उर्वशी ने इस मेगा-बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बाद उर्वशी सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुईं। ज्ञात हो कि साल 2014 में दीपिका ने मेगास्टार रजनीकांत के साथ फिल्म कोचडीयान (Kochadaiyaan) और 2002 में प्रियंका ने फिल्म तमीजान ( Thamizhan) से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था ।
News Topic : Urvashi Rautela, Music videos, Microbiologist, IITian, Saravanan, Deepika Padukone, Priyanka Chopra, Thamizhan, Kochadaiyaan
Web Title:Urvashi Rautela becomes the most expensive actress of South Film Industry