- ग्लेशियर टूट कर ऋषिगंगा में गिरने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा
- हरिद्वार, ऋषिकेश समेत पड़ोसी राज्यों में भी अलर्ट जारी
- नदी के तेज बहाव अपने साथ पुल और घरों को भी बहा ले गया
चमोली 07 फरवरी (एजेंसी) उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूट कर ऋषिगंगा में गिरने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। साथ ही साथ धौलीगंगा का जलस्तर भी बढ़ने लगा। रैणी गांव के पास आई इस आपदा में भारी जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। नदी के तेज बहाव अपने साथ पुल और घरों को भी बहा ले गया। बचाव अभियान के लिए मौके पर ITBP और SDRF की टीमें पहुंच गईं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश समेत पड़ोसी राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया।
आपदा की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर तबाही के वीडियो वायरल होने लगे। वीडियो में दिख रहे पानी के बहाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीच में आने वाले पुल, रास्ते और घर इससे बच नहीं पाए होंगे। बिजनौर, बुलंदशहर में गंगा किनारे खेतों पर काम कर रहे किसानों को पुलिस ने भेज दिया है। बिजनौर के आसपास के दर्जनभर गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
Web Title:उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबा pic.twitter.com/INQfu7YcAX
— सुमित भारद्वाज (@sumitloveshadow) February 7, 2021