शूलटंकेश्वर घाट (Shooltankeshwar Ghat Varanasi) पर पानी में दौड़ेंगे स्कूटर
अभी तक आप सड़कों पर स्कूटर दौड़ा रहे हैं लेकिन यह स्कूटर अब पानी में भी दौड़ेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism Department) ने अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (Public Private partnership) पर दमन की एक कंपनी से अनुबंध किया है। अब यह कंपनी गंगा के तट पर शूलटंकेश्वर घाट (Shooltankeshwar Ghat Varanasi) से चार किलोमीटर दोनों ओर वाटर स्कूटर (जेट स्की), टेंट और पैरासेलिंग समेत कई सुविधाओं का लाभ देशी-विदेशी पर्यटकों को देने जा रही है, यह सुविधा पांच अप्रैल से शुरू करने का इंतजाम त्वरित गति से हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Farz : by Kaifi Azmi : कैफ़ी आज़मी की नज़्म फर्ज
टूर एसिस्टेंट इंडिया (Tour Assistance India) ने कर दिया किराया तय
विभाग से करार करने वाली दमन की कंपनी टूर एसिस्टेंट इंडिया (Tour Assistance India) ने किराया भी तय कर दिया है। सुविधा शुरू करने के लिए कंपनी को बनारस (Banaras) और मीरजापुर (Mirzapur) के प्रशासन के अलावा वन विभाग की भी अनुमति मिल चुकी है। यह कंपनी तीन करोड़ रुपये का निवेश किया है, बहुत जल्द बनारस के घाटों (Ghats of Varanasi) पर गोवा (Goa) जैसा माहौल दिखाई पड़ेगा। पर्यटन विभाग (Tourism department) के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने की मंशा से कंपनी यह सुविधा बहुत जल्द ही शुरू करने जा रही है। अब तैयारी को मूर्ति रुप देने की पूरी कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : जन्मकुण्डली के पंचम भाव में स्थित सूर्य का फल | Sun in Fifth House in Hindi
पर्यटन विभाग (Tourism department) कर रहा है सुरक्षा का प्रबंध
पर्यटन विभाग (Tourism department) ने पर्यटकों के लिए यह सुविधाएं शुरू करने से पहले सुरक्षा के भी प्रबंध कर दिए हैं। चार टूरिस्ट पुलिस व 2 यूपी पुलिस (UP Police) और 10 कंपनी के सुरक्षा कर्मी गंगा में राइडिंग (Riding in Ganga river) के वक्त तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : पीसीएस की परीक्षा में हर्षिका सिंह को मिली 15 वीं रैंक
टूर एसिस्टेंट इंडिया (Tour Assistance India) गंगा में कम रफ्तार वाली मोटर वोट भी चलाएगी
गंगा में कंपनी छोटे-छोटे कम रफ्तार वाले मोटर बोट भी चलाएगी, इसके लिए एक साथ किराया पांच सौ रुपये तय किया गया है। कंपनी ने इटली से जेट स्की, हॉट एयर बलून और दूसरे मोटर बोट की आपूर्ति कर ली है, यह जल्द ही बनारस के घाटों (Ghats of Varanasi) में उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Corona Vaccination : मकनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पार्षद ने किया निरीक्षण
News Topic : Uttar Pradesh Tourism Department, Ghats of Varanasi, Riding in Ganga river, Tourism department, Tour Assistance India, Shooltankeshwar Ghat Varanasi, Public Private partnership
यह भी देखें