गाजियाबाद 22 फरवरी (एजेंसी) गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अम्बीयंस फैटेंसी क्रिकेट लीग में वीके क्रिकेट क्लब ने राॅयल चैम्पस इलेविन पर एक विकेट से रोमांचक जीत प्राप्त की। 143 रन के टारगेट को टीम ने नौ विकेट खोकर प्राप्त किया। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाले राॅयल चैम्पस इलेविन ने निर्धारित 22 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बनाए। सबसे अधिक 42 रन ओपनर सचिन नागर के बल्ले से निकले। राहुल मिश्रा ने 20 रन व निखिल ने 17 रन बनाए। प्रिंस पाल, प्रदीप गांगुली, रजनीश व घनश्याम शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
वीके क्रिकेट क्लब ने 21 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाकर एक विकेट से जीत दर्ज की। ओपनर पुष्पदीप शर्माग् ने 39 गेंद पर 60 रन ठौंके। लकी ने 18 रन व कुशल गौतम ने 15 रन बनाए। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज घनश्याम नाबाद आठ रन ने चैका मारकर टीम को जीत दिलाई। हिमांशु ने तीन व डोनाल्ड लाॅयल ने दो विकेट लिए। पुष्पदीप शर्मा को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।