- डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर कैंसिल करने पर हमला किया
- पीड़िता के अनुसार उनके साथ यह घटना मंगलवार रात हुई
- हमले में महिला की नाक की हड्डी टूट गई है
बेंगलुरु 10 मार्च (एजेंसी) प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर कैंसिल करने पर एक महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर डिलीवरी ब्वॉय ने महिला के नाक पर पंच मारा, जिसके चलते महिला की नाक की हड्डी टूट गई है। बता दे कि इस मामले में पीड़ित महिला का कहना है कि उनके साथ यह घटना मंगलवार की रात को हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु की रहने वाली हितेशा चंद्रनी कंटेट क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट हैं। इस घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके साथ जोमैटो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने मारपीट की थी, जो मंगलवार को उनके घर लंच की डिलीवर देने आया था। हितेशा ने जब ऑर्डर कैंसल किया तो दोनों में बहस हो गई और गुस्साए लड़के ने जोर से एक मुक्का उनके चेहरे पर मारा, जिससे उनकी नाक की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया है।