Ghaziabad News 25 मार्च (एजेंसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त सर्किल का गठन किया है। अतिरिक्त सर्किल का गठन अपराधों पर अंकुश के लिए किया गया है। सर्किल द्वितीयमें दो अतिरिक्त थाने नंद ग्राम व मधुबन बापूधाम स्थापित होने के बादप्रशासनिक सुगमता एवं बेहतर पर्यवेक्षण व जनता की बेहतर सुनवाई एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत उपरोक्त सर्किल के 4 थानों को दो सर्किल में विभक्त किया गया है।
अब सर्किल सिहानी गेट में थाना सिहानी गेट व नंदग्राम होंगे, जबकि सर्किल कविनगर में थाना कविनगर एवं मधुबन बापूधाम होंगे। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है।