- बारिश और बर्फबारी होने की पूरी संभावना जाहिर की
- 16 मार्च से अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभवना
- कई राज्यों में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है
नई दिल्ली 16 मार्च (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार देश के कई राज्यों में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते इन क्षेत्रो में बारिश और बर्फबारी होने की पूरी संभावना जाहिर की गयी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च से अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभवना है। इसके अतिरिक्त गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में इसका असर देखने को मिल सकता हैं।
A fresh Western Disturbance is very likely to affect the Western Himalayan Region from night of 16th March. Under its influence, isolated to scattered light rainfall/snowfall over Western Himalayan Region during 17th-18th March…
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 14, 2021
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में 19 मार्च तक तेज बारिश हो सकती है। इस राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं। इन राज्यों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।
Significant Weather Features based on 15.03.2021
♦ A Western Disturbance as a trough in mid & upper tropospheric westerlies with its axis at 5.8 km above mean sea level runs roughly along longitude 65°E to the north of latitude 26°N.— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 15, 2021