What Is Ball Tampering
क्रिकेट के बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है. उसके बावजूद, इस वक्त जरूरत है यह समझने की कि आखिर बॉल टेंपरिंग इशू है क्या. रिवर्स स्विंग की कितनी अहमियत है. एक जमाना था, जब पाकिस्तानी गेंदबाजों को इसमें महारत हासिल थी. धीरे-धीरे इसे दुनिया भर के गेंदबाजों ने सीखा. फिर भी, जब रिवर्स स्विंग की बात आती है, तो सरफराज नवाज, इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनुस सबसे पहले याद आते हैं. यही ऐसी कला है, जिसके लिए लोग बेईमानी करते हैं और बॉल टेंपरिंग उसी का नतीजा है. बॉल टेंपरिंग की ही इसलिए जाती है, ताकि बॉल को रिवर्स स्विंग कराया जा सके. पाकिस्तानी क्रिकेटर इसे ‘बॉल तैयार करना’ कहते हैं.
इसके लिए एक समय में कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन का इस्तेमाल किया जाता था. पूरी क्रिकेट दुनिया मानती थी कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ऐसा करते थे. तमाम पाकिस्तानी क्रिकेटर आपसी बातचीत में इसे स्वीकार भी कर चुके हैं. पाकिस्तानी टीम लीगल तरीके से भी एक काम करती थी. इमरान खान की टीम में मुदस्सर नजर हुआ करते थे, जो बॉल थोड़ी पुरानी होने के बाद गेंदबाजी करने आते थे. मुदस्सर के हाथ बहुत मजबूत थे. मजाक में कहें, तो शोले के ठाकुर से भी ज्यादा. मुदस्सर नजर अपने 5-6 ओवर के स्पैल में गेंद के एक हिस्से को इस तरह दबाते थे कि थोड़ा रफ हो जाता था. चूंकि वो नाखून से खुरचकर ऐसा नहीं करते थे, इसलिए अंपायर इसे पकड़ नहीं पाते थे. बाकी तो तमाम क्रिकेटर ऐसे कामों में फंस चुके हैं. नाखून से लेकर जेली, वेसलीन, चीनी, ढक्कन और रेत तक तमाम चीजों का इस्तेमाल गेंद को रिवर्स स्विंग के लिए तैयार करने के लिए किया जाता था.
क्या है रिवर्स स्विंग
एक है नॉर्मल स्विंग. सबसे पहले समझ लेना चाहिए कि गेंदबाज के हाथ से निकलने के बाद गेंद हवा में घूमती है. इसे स्विंग कहते हैं. दाएं हाथ या किसी भी बल्लेबाज के लिए अंदर आती गेंद इन स्विंग और बाहर जाती गेंद आउट स्विंग होती है. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, स्विंग कम होती है. यही वक्त होता है, जब अगर गेंद को ठीक से रखा जाए, तो वो रिवर्स स्विंग होती है. इसके लिए जरूरी होता है कि गेंद का एक हिस्सा चमकदार रखा जाए और दूसरे हिस्से को रफ किया जाए. अगर गेंद सही तरह रखी जाए, तो जिस तरह नई गेंद को आउट स्विंग कराया जाता है, उस एक्शन में ही गेंद इन स्विंग होने लगती है.
जाहिर है, यह इतना आसान नहीं है. गेंदबाज की रफ्तार से लेकर कलाई की पोजीशन, सीम पोजीशन, बॉल रिलीज करते समय कोहनी, पांव और सिर की पोजीशन सहित तमाम बातें हैं, जिसे ध्यान रखना होता है. लेकिन मोटा-मोटा समझने के लिए गेंद के बारे में जानना जरूरी है, जो हमने आपको बताया.
कैसे होती है रिवर्स स्विंग
मान लीजिए, आपको रिवर्स स्विंग करानी है, तो गेंद की पोजीशन लगभग वही होगी, जो आउटस्विंग के लिए होती है. यानी सीम पोजीशन स्लिप की तरफ होगा. कहने का मतलब यही है कि रफ साइड यानी खराब वाला ऑफ साइड की तरफ होगा. गेंद का चमकीला हिस्सा ऑनसाइन की तरफ होगा. कलाई को एक खास एंगल पर रखना होगा. यहां भी गेंद को कैसे रिवर्स स्विंग के लिए तैयार किया जाता है, वो बेहद अहम है. लेकिन और भी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना होगा. जैसे कलाई, सिर, पांव वगैरह. इसके साथ गेंदबाज की रफ्तार का भी ध्यान रखना होता है. रफ्तार का मतलब है कि तेज गेंदबाजों के लिए ही रिवर्स स्विंग संभव है और उसका असर भी तभी है, जब रफ्तार तेज हो. जैसे शोएब अख्तर या वकार यूनुस की गेंद रिवर्स स्विंग होती थी, तो उनकी रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होने की वजह से बल्लेबाज के पास बचने का कोई मौका नहीं होता था. वही गेंदबाज रिवर्स स्विंग अच्छी तरह करा पाते हैं, जिनके पास तेज रफ्तार होती है.
कहा जाता है कि रिवर्स स्विंग की शुरुआत पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में हुई. सलीम मीर को इसका श्रेय दिया जाता है. उन्हीं से सरफराज नवाज ने सीखा. फिर तो पाकिस्तान की पूरी पौध रिवर्स स्विंग सीखती गई. सब कॉन्टिनेंट की पिच में वैसे भी रिवर्स स्विंग बेहद अहम है, क्योंकि पिच सूखी होती हैं. यहां नई गेंद बहुत जल्दी अपनी चमक खो देती है. ऐसे में स्वाभाविक स्विंग चली जाती है. उसी के लिए रिवर्स स्विंग की कोशिश की गई. इसी कोशिश में कई बार कानूनी और कई बार गैर कानूनी तरीके से गेंद तैयार की जाती है. iगैर कानूनी तरीके से गेंद तैयार करने को ही बॉल टेंपरिंग कहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गलत तरीके से गेंद को ‘रफ’ करने की कोशिश की, जिसका नतीजा है कि क्रिकेट दुनिया में तूफान बरपा है

42 साल में 12 बार आए बॉल टेम्परिंग के मामले
इंग्लैंड, 1977
भारत के साथ चेन्नई में टेस्ट मैच था। कप्तान बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉन लेवर पर वैसलिन से बॉल चमकाने का आरोप लगाया। हालांकि, उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले।
पाकिस्तान, 1992
वकार यूनुस और वसीम अकरम पर लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन से बॉल रगड़ने का आरोप लगा था। हालांकि, आरोप साबित नहीं हो सका।
इंग्लैंड, 1994
कप्तान माइकल अथर्टन को लॉर्डस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल से छेड़छाड़ करते पाया गया। जिसके बाद उन पर दो हजार पाउंड (करीब 2 लाख रुपए) जुर्माना लगा।
पाकिस्तान, 2000
वकार यूनुस पहले गेंदबाज बने, जिन पर बॉल से छेड़छाड़ के आरोप में प्रतिबंध लगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुए वनडे मैच में इस विवाद के बाद कप्तान मोईन खान और ऑलराउंडर अजहर महमूद की मैच फीस का 30 फीसदी हिस्सा कटा गया था।
भारत, 2001
पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में सचिन तेंडुलकर पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा। एक मैच के लिए उन्हें बैन किया गया। आरोप साबित नहीं होने पर बैन हटा लिया गया।
पाकिस्तान, 2002
हारारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में शोएब अख्तर पर बॉल को दांतों से खराब करने का आरोप लगा था।
भारत, 2004
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में जिम्बाब्वे के साथ हुए वनडे मैच में राहुल द्रविड़ पर बॉल पर जैली लगाने का आरोप लगा। मैच रेफरी क्लाइव लॉयड ने उन पर जुर्माना लगाया।
पाकिस्तान, 2006
ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बॉल खराब करने का आरोप लगा। इसके विरोध में कप्तान इंजमाम उल-हक चाय के बाद टीम को मैदान पर लेकर नहीं आए। बाद में इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया।
पाकिस्तान, 2010
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में शाहिद आफरीदी पर बॉल को जानबूझ कर घिसने का आरोप लगा। वे दोषी पाए गए। उन पर दो टी-20 मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था।
साउथ अफ्रीका, 2013
पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए टेस्ट के दौरान कप्तान फाफ डु प्लेसिस बॉल को पैंट की जीप से रगड़ते पाए गए। उनकी मैच फीस का 50 फीसदी हिस्सा काट लिया गया। पाकिस्तानी टीम को पांच रन अतिरिक्त दिए गए।
साउथ अफ्रीका, 2016
श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगा। उन्हें मैच फीस का 75 फीसदी हिस्सा गंवाना पड़ा।
साउथ अफ्रीका, 2016
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर होबार्ट टेस्ट में बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा, लेकिन साबित नहीं हो सका।
ऑस्ट्रेलिया, 2018
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल को टेप से रगड़ने का आरोप लगा। कप्तान स्मिथ ने माना इसमें टीम शामिल थी। उन्होंने इस मैच के लिए कप्तानी छोड़ी। अभी फैसला आना बाकी है।
News Topic : australia vs south africa, australian team, ball tampering, cricket,david warner ,Imran Khan, pakistan reverse swing,reverse swing,sarfraz nawaz,Steve Smith,wasim akram,ऑस्ट्रेलिया,बॉल टेंपरिंग,रिवर्स स्विंग,स्टीव स्मिथ
Web Title:What Is Ball Tampering And Reverse Swing In Cricket Why Smith And Australian Team Decided To Cheat