किताब कारोबारी सुनील शर्मा के घर में ब्लास्ट हुआ
Muzaffarpur 20 सितम्बर (एजेंसी) बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के बालूघाट में शनिवार रात किताब कारोबारी सुनील शर्मा के घर में ब्लास्ट हुआ। बता दे कि यह धमाका तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार सुभाष कुमार के कमरे में हुआ था। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि एक महिला केमिकल के जरिए अपने पति की लाश ठिकाने लगा रही थी, जिसके चलते ब्लास्ट हो गया।
कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी
पुलिस के अनुसार महिला का नाम राधा है। उसने अपने फ्लैट में प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति राकेश सहनी की हत्या कर दी। शव को 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में रख दिया। शव को गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। कमरे से बदबू बाहर न जाए, इसलिए खिड़की और दरवाजे में कपड़े ठूंस दिए। हर रात कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी।
अगरबत्ती के संपर्क के कारण धमाका हुआ
4 दिन तक यूरिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नमक से शव गलने के कारण अमोनियम नाइट्रेट गैस बनी। इस गैस और जलती अगरबत्ती के संपर्क के कारण धमाका हो गया। हालांकि, SFL टीम का कहना है कि केमिकल की जांच और एनालिसिस के बाद ही पूरा सच सामने आएगा। वहीं, पुलिस का मानना है कि बेहोशी की हालत में राकेश की हत्या की गई होगी। उसे पहले कोई नशा पिलाया गया होगा। वह बेहोश हो गया, तब उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई होगी।
यह भी देखें