‘घरवाली बाहरवाली 2’ और ‘ कहानी’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू
मुंबई, 05 अप्रैल (एजेंसी)। भोजपुरी सिनेमा के एक्शन स्टार यश कुमार(Yash Kumar) ने उत्तर प्रदेश में दो फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है।यश कुमार ने ‘घरवाली बाहरवाली 2′(Gharwali outwali 2) और ‘ कहानी'(Kahaani) की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू कर दी है।
दोनों फिल्मों के निर्माता-निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं
दोनों फिल्मों के निर्माता-निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं। अजय श्रीवास्तव(Ajay Srivastav) फ़िल्म को लेकर बेहद संजीदा हैं। उनका दावा है कि दोनों फिल्में अलग जॉनर की होगी और दोनों एक से बढ़कर एक होने वाली है। चाहे बात स्टोरी, म्यूजिक की हो, स्क्रीनप्ले या मेकिंग की हो, इसका निर्माण वृहद पैमाने पर शुरू हो चुका है।
फ़िल्म की कहानी मेरे दिल को छू गयी : यश कुमार
यश कुमार ‘घरवाली बाहरवाली 2’ और ‘ कहानी’ को अपने लिए खास बताया और कहा, “फ़िल्म की कहानी मेरे दिल को छू गयी है। मैं खुशनसीब हूं कि भोजपुरी मैं मुझे ऐसी फिल्में करने का मौका मिल रहा है, जो मनोरंजन के साथ भोजपुरी सिनेमा की सार्थकता को भी कायम रखता है। मेरी फिल्में हमेशा भोजपुरी सिनेमा का एक अलग एंगल दिखाती है। तभी हर वर्ग के लोगों को मेरी फिल्में पसन्द आती हैं। ये नई फिल्म भी लोगों को पसंद आये, यही कामना मेरी है।”
News Topic : Yash Kumar, Ajay Srivastav, Gharwali outwali 2, Kahaani
Web Title:Yash Kumar started shooting for two films