थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Mandsaur, 03 अप्रैल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले की नार्कोटिक्स विंग(Narcotics wing) द्वारा ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार एक युवक की थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंदसौर नार्कोटिक्स विंग ने कल रात एक बड़ी कार्यवाही की थी। इस दौरान टीम ने 90 ग्राम ब्राउंन शुगर(Brown Sugar) के साथ सोहेल को गिरफ्तार किया था। युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम युवक को थाने लेकर आई, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।
अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया
घटना के बाद मृतक युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं, युवक की मौत की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे, अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
परिजनों ने 50 लाख रूपए मांगने का आरोप लगाया
सोहेल की थाने में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मंदसौर नार्कोटिक्स विंग सवालों के घेरे में आती नजर आ रही है। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या के आरोप लगाए है। साथ ही परिजनों ने 50 लाख रूपए मांगने का भी आरोप लगाया है।
News Agency : Madhya Pradesh, Narcotics wing, Brown Sugar
Web Title:Youth arrested with brown sugar dies in police station