मुज़फ्फरनगर 25 फरवरी (एजेंसी) जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव बिलासपुर के जंगल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मोके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रिंस पुत्र अजय धीमान गांव के जंगल में ही अपने खेतों की ट्यूबेल पर अपने मामा दीपक व अन्य रिश्तेदार के साथ बैठा था जहां किसी बात को लेकर प्रिंस के मामा ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी विजय वर्गीय, थाना नई मंडी प्रभारी अनिल कुमार कपर्वान, सीओ धनंजय कुशवाह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया कर मृतक के पिता से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।